December 3, 2025

‘इज्जत घर’ हुआ बेआबरू : न पानी और न ही साफ-सफाई की है समुचित व्यवस्था

बाढ़। पटना के बाढ़ नगर परिषद के द्वारा कुछ महीने पहले क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और सघन आबादी वाले इलाके में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग पेशाब घर का निर्माण कराया था, ताकि लोगों को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, लेकिन अधिकांशत इज्जत घर आज खुद बेआबरू होकर नगर परिषद से अपनी इज्जत बचाने का गुहार लगाता नजर आ रहा है। जहां अधिकांश यूरिनल प्वार्इंट पर पानी के लिए टंकी तो लगाई गई है लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं दूसरी तरफ साफ-सफाई और मेंटेनेंस का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा भी क्षति पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में यहीं कहा जा सकता है कि लाखों की लागत से बनाए गए इज्जत घर दूसरे की इज्जत बचाने से पहले ही अपनी इज्जत को लेकर आंसू बहाने को विवश है। वहीं मामले पर नगर परिषद के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं विरोधी खेमा के कुछ वार्ड सदस्य नगर परिषद के अध्यक्ष और तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ मनमाने तरीके से राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है।

You may have missed