December 3, 2025

पहली बारिश में ही बदहाल हुई राजधानी, NMCH में कई वार्ड में घुसा पानी

file photo

पटना। पटना समेत उत्तर बिहार के करीब 20 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। बता दे की पटना में कई दिनों बाद तेज बारिश हुई। वही इसके कारण अब प्रदेश के क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्यी के बड़े मेडिकल कालेजों में शुमार नालंदा मेडिकल कालेज अस्पीताल के वार्ड में बारिश का पानी पहुंच गया है। जहाँ एक ओर राजधानी पटना की सड़को पर बारिस का पानी जम गया। वही पटना सिटी के चौक शिकारपुर इलाके के सड़को पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जलजमाव ने खोली पटना नगर निगम की पोल, NMCH में घुसा पानी
जानकारी के अनुसार, इस बारिश के कारण पटना के NMCH अस्पताल में पानी के जल जमाव के कारण मरीजों, स्वजनों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी वार्ड से पानी निकालने में जुटे हैं। पानी को अस्पताल से निकलने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत डीजल चलित मोटर लगाये गये हैं। पानी निकालने के लिए छोटे पंप की व्यवस्था की गई है। वहीं, शहर में जगह-जगह हुए जल जमाव ने पटना नगर निगम की पोल भी खोल कर रख दी है।

You may have missed