पटना सिटी में युवती की आत्महत्या से सनसनी : कमरे में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

पटना। पटना सिटी में एक युवती ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने जिस वक्त घर में फांसी लगाई उस समय वह घर में अकेली थी। वही, पुलिस ने घटनास्थल से 2 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मामला खाजेकला थाना अंतर्गत सोनार टोली का है। मृतक की पहचान रजनी विश्वकर्मा के रूप में हुई। उसका दुपट्टे से फांसी लगा शव मिला। वही बताया जा रहा कि युवती रजनी विश्वकर्मा किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। लोगों ने यह भी बताया कि रजनी के पिता लक्ष्मण विश्वकर्मा की मौत पूर्व में ही हो चुकी है। रजनी अपनी मां छोटी देवी के साथ सोनार टोली मोहल्ले में रह रही थी। रजनी की मां कुछ आवश्यक काम से कोलकाता गई थी। इस बीच रविवार की देर रात रजनी के घर में लोगों को घर के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली।

वही घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना खाजेकला थाना को दी। सूचना मिलते ही खाद्य कला के थाना प्रभारी राहुल ठाकुर मौके पर पहुंचे और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बातचीत के क्रम में थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के कमरे से दो मोबाइल जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवती अपने घर में अकेली थी। पुलिस युवती के परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं। वही घटना के संबध में थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि घटना के कारणों का अस्पष्ट कोई भी प्रमाण पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि मोबाइल को खोलने के बाद ही घटना के कारण का स्पष्ट पता चल पाएगा।

You may have missed