September 18, 2025

PATNA : दानापुर में भर ले उड़ान का छठा समर कैम्प का सम्मान समारोह संपन्न

दानापुर, (अजीत)। भर ले उड़ान का छठा समर कैम्प सम्मान समारोह आज दानापुर में संपन्न हुआ। जहा मुख्य अतिथि के रूप में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, आयोजक कोमल पांडे स्वीटी पंडित, सौरव भारती पासवान, समाजसेवी राजू जायसवाल, रंजीत लाल उर्फ दही गोप भाजपा नेता मनीष कुमार,युवा रालोजपा के अध्यक्ष उपेंद्र यादव,फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह,सूरज कुमार समेत गणमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करता है। आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग भव्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अयोजिका कोमल पांडे व स्विटी पंडित ने बताया कि विगत 6 वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम दानापुर में आयोजित करते जा रही है जिसमें हजारों की तादाद में बच्चे समर कैंप में भाग लेते हैं जिसमें उन्हें नृत्य संगीत कराते हैं। कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं और आगे भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन कोमल पांडे ने किया।

You may have missed