December 3, 2025

अररिया बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान होकर सड़क पर उतरे लोग, आगजनी कर किया प्रदर्शन

अररिया। बिहार के अररिया में बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान लोगों ने मंगलवार को पलासी चौक पर सड़क जाम कर यातायात रोक दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया। इसके साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। सड़क जाम के कारण यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली लगातार गायब रहती है। बिजली की अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली की समस्या को लेकर जब भी अधिकारी को खासकर जेई को फोन किया जाता है तो वे कॉल ही रिसीव नहीं करते हैं। प्रदर्शनकरियों का यह भी आरोप था कि बिजली की समस्या को लेकर जब बिजली ऑफिस जाते है तो वहां ठीक से उनकी समस्याएं सुनी नहीं जाती।

वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे पलासी थाना के दारोगा संजय कुमार के समझाने-बुझाने व उचित आश्वासन के बाद लोगों को हटाया गया। करीब दो घंटे के बाद फिर से यातायात बहाल हुआ। जाम के दौरान दौरान यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान चौक पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। दूसरी ओर, जेई रजनीश कुमार ने बताया कि मौसम की खराबी व तकनीकी समस्या के कारण कुछ परेशानी है। इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

You may have missed