भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र में 9600 घन फीट अवैध बालू जब्त, जानें पूरा मामला

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में माफियाओं द्वारा अवैध बालू का डेंपिंग किया गया था। जिसमे गुप्त सूचना पर भागलपुर विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार ने छापामारी कर 9600 सौ घन फीट बालू को जब्त किया था। जिसको लेकर जिला खनन अधिकारी ने रेड किए गए बालू को उठाव के लिए खनन निरीक्षक मुनि महेश कुमार को दिया गया था। वहीं मुनि महेश कुमार ने कुछ दलालों के मिली भगत से 20 हजार से अधिक सेफ्टी बालू का उठाव कर लिया। साथ ही जब तक 9600 सौ घन फीट बालू का उठाव नही हुआ था तक तक ट्रेक लोड ठीक नियम से हो रहा था। जैसे ही 9600 सौ घन फीट बालू लोड समापन हुआ वैसे ही सब ट्रैक को फुल ओवर लोड बालू का लोडिंग देना शुरू कर दिया। ब्लैक में भी बालू उठाव कराया गया हैं। जब की ओवर लोड ट्रेक परिचालन का नियम नहीं हैं। लेकिन खनन निरीक्षक मुनि महेश कुमार ने ओवर लोड के नियम का उल्लघंन करते नजर आया। आखिरकार खनन निरीक्षक को बोलने वाले कोन हैं जब खुद खनन का मालिक हैं।

 

You may have missed