रांची हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज : पूछताछ के लिए 35 हिरासत में, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की धर पकड़ की कार्रवाई तेज हो गयी है। पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बिहार के मंत्री की गाड़ी पर हमला करने वाला मो अनीश को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा रविवार देर रात से लेकर सोमवार तक कुल 35 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस ने बताया कि विशेष जांच दल ने आरोपियों की पहचान की है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मनीटोला डोरंडा निवासी मो आरिफ मनीटोला डोरंडा नीम चौक निवासी बेलाल अंसारी के परसटोली निवासी मो अशफाक मंसूर व अपर हटिया निवासी मो दानिश खान खान शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, मेन रोड की घटना में घायल होने के बाद रिम्स में इलाजरत सात आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं की इसको जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed