January 26, 2026

BIHAR : हावड़ा एवं गया के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जून से

हाजीपुर। आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पूर्व में सूचित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के अलावा हावड़ा एवं गया के मध्य 03005-03006 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा ।
03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 17 जून को 23.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी। जबकि वापसी में 03006 गाड़ी संख्या 12, 15 एवं 18 जून को 23.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बैन्डेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा एवं तिलैया स्टेशनों पर रूकेगी।

You may have missed