राज्य में 27 जून को बैंकों की हड़ताल : लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, ATM मे होगी कैश की समस्या
पटना। सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेटेशन, एनपीएस को वापस लेकर पुराने पेंशन को चालू करने, बकाये सर्विस कंडिशन को लागू करने, कैथोलिक साइरियन बैंक व लक्ष्मी विलास बैंक में द्विपक्षीय वेतन समझौता लागू करने आदि मांगों को लेकर 27 जून को देश में राष्ट्रव्यापी बैंकों की हड़ताल रहेगी। यह निर्णय मुंबई में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की आयोजित बैठक में लिया गया। इस एक दिवसीय हड़ताल में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 25 जून को चौथे शनिवार व 26 जून को रविवार की छुट्टी और इसके अगले दिन हड़ताल रहेगी। ऐसे में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इस संबध में बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मुंबई में यूएफबीयू और इंडियन बैंक एसोसिएशन की बीच लंबी वार्ता हुई, लेकिन में बैंक यूनियन के मांग पर सहमति नहीं बनने पर एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया। इसमें देश के सभी बैंक यूनियन शामिल होंगे।
एटीएम में होगी कैश की समस्या
बैंक के अधिकारीयों का कहना है चार दिन बैंक में काम न होने से कैश की समस्या हो सकती है। जिन शहरों में थर्ड पार्टी, एटीएम में कैश भरती है, वहां तो दिक्कत नहीं होंगी। लेकिन जिन एटीएम में बैंक कर्मचारी पैसे भरते है वहां कैश की समस्या हो सकती है। बैंक बंद होने के कारण अब सभी जरूरी काम पहले ही पूरा करना होगा।


