January 28, 2026

किशनगंज : नर्सिंग होम में संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत से हडकंप; कमरे में मिली लाश, परिजनों का हंगामा

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिलें में डीएस नर्सिंग में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती की मौत से हड़कंप मच गया है। दरअसल पूरा मामला किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के सुभाष पल्ली का है। जहां डीएस नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती की मौत से नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया है। मृतिका के भाई ने बताया की उसे समीर नाम के एक अन्य स्टाफ ने फोन कर हत्या किए जाने की बात कही है की उसने सदफ का हत्या कर दिया। बता दें कि नर्स सदफ बंगाल के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और बीते डेढ़ सालो से डीएस नर्सिंग होम में काम करती थी। नर्सिंग होम में ही बने एक कमरे में रहती थी। जहां आज सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। नर्सिंग होम के अन्य कर्मी का कहना है की वो कल बिलकुल ठीक थी।

वहीं सीसीटीवी कैमरे का तार भी खुला हुआ मिला है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और सदर थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंचे। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पुलिस हत्या और आत्म हत्या दिनो एंगल पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा की एक स्टाफ पर हत्या किए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

You may have missed