August 30, 2025

शिवहर में हथियार के बल पर पेट्रोल पंप में लूट, 30 हजार रुपए समेत दो मोबाइल लूटकर फरार हुए अपराधी

शिवहर। बिहार के शिवहर जिलें में बीते सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने श्यामपुर स्थित राम जानकी पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पंपकर्मियों के साथ हाथापाई और मारपीट भी की है। जिसके बाद हथियार के बल पर और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना शिवहर-मधुबन एनएच 104 के ठीक किनारे बने पेट्रोल पंप की है। इस संबध में कर्मियों ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों में से तीन के हाथ में पिस्टल थी। जबकि, एक के हाथ में चाकू थी। बताया कि, रात 12 बजे पहुंचे बदमाशों ने पहले एक लीटर पेट्रोल खरीदी और फिर पंप को लूटने का प्रयास किया।

वहीं, आफिस बंद रहने के चलते लूट में विफल रहे। इसके बाद दोनों कर्मियों से पिस्टल के बल पर पेट्रोल बेचकर रखी गई लगभग 30 हजार रुपये लूकर बदमाश फरार हो गए। पूरे वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों से पूछताछ क रही। इसके साथ ही सबसे बड़ा हथियार CCTV फुटेज खंगाल रही। पुलिस की टीम बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, शीघ्र ही बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

You may have missed