September 21, 2024

बिहार में जातीय जनगणना का रास्ता साफ : सभी धर्मों की जातियों और उपजातियों की होगी गणना

  • मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में लिया गया फैसला

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में बिहार में जातीय जनगणना का रास्ता साफ हो गया है। सर्वदलीय बैठक में सर्वसमिति से गणना को लेकर कई फैसले लिये गए। इन फैसलों को एक ड्राफ्ट का रूप देकर कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। फैसला हुआ कि सभी धर्मों की जातियों के साथ ही उपजातियों की भी गणना की जाएगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, राजद की ओर से प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सांसद मनोज झा, एआईएमआईएम की तरफ से अख्तरुल ईमान, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, माले विधायक महबूब आलम बैठक में मौजूद रहे। बैठक में कुल 28 दलों के प्रतिनिधि पहुंचे थे।
बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गणना के लिए समय सीमा भी तय होगी। उन्होंने कहा कि सभी ने राय दी है कि जातीय जनगणना कराई जाए। सभी की सर्वसमिति से यह फैसला हुआ है कि जातीय जनगणना हो। किसी ने भी इसे लेकर विरोध नहीं किया है। कैबिनेट के माध्यम से एक समय सीमा के भीतर इसे पूरा कराया जाएगा। समय भी बहुत कम रखा जाएगा। गणना के लिए विशेष ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए जितने भी पैसों की जरूरत होगी, उसका भी इंतजाम किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed