January 28, 2026

खबरें बाढ़ की : मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का उद्घाटन, पुलिस वाहन पर हमला, महिला और पुरुष को जेल

मद्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का उद्घाटन, इलाके में ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी शराब माफिया पर निगाह
बाढ़। बाढ़ इलाके में शराब माफिया के बुलंद हौसले को ठंडा करने के लिए अनुमंडल मुख्यालय में बुधवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय सहित प्रखंड कार्यालय में कुल चार कार्यालय का उद्घाटन एसडीओ कुंदन कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप ठाकुर, डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त मद्य निषेध किशोर कुमार साह द्वारा किया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि पटना से बाढ़ इलाके में छापेमारी करने में काफी कठिनाई होती थी। समय बर्बाद होने के साथ-साथ सूचना भी लीक हो जाया करता था, जिसे लेकर राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि बाढ़ में कार्यालय खोला जाए, जिसके तहत अनुमंडल मुख्यालय में अब एक सहायक प्रभारी, एक इंस्पेक्टर, 3 एसआई, दो एएसआई, 10 सिपाही और 15 होमगार्ड के जवान सहित पांच वाहन, एक डॉग स्क्वायड की टीम एवं ड्रोन कैमरा से बाढ़ इलाके के शराब माफिया पर नजर रखेंगे। वहीं शराब अधिनियम के तहत आने वाले मामले का भी निष्पादन बाढ़ में ही हो जाएगा।

शराब माफिया ने पुलिस वाहन पर किया हमला, दो संदिग्ध हिरासत में
बाढ़। पटना के बाढ़ में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं, जिसकी बानगी सरकट्टी सैदपुर गांव में देखने को मिला। बीते मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही छापेमारी में निकल गई। सभी पुलिसकर्मी शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी करने में जुटे थे। इस बीच पुलिस वाहन के ड्राइवर को अकेला देख कुछ असामाजिक तत्व के बदमाशों ने पुलिस वाहन पर र्इंट से हमला कर दिया, जिससे पुलिस वाहन का शीशा टूट गया। पुलिस ने दो संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में सुधीर यादव नामक चाननिया गांव निवासी का नाम सामने आया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने की फिराक में जुट गई है।

शराब मामले में महिला और पुरुष को भेजा गया जेल
बाढ़। बाढ़ पुलिस ने बुधवार को शराब कारोबार मामले में थाना क्षेत्र के बिंद टोली गांव में छापेमारी करते हुए हंशी देवी नामक महिला को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरे मामले में कलाली रोड से विपिन महतो को पुलिस ने पुराने शराब के मामले में गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ जेल भेज दिया।

You may have missed