November 14, 2025

PATNA : शराब बेचने का विरोध करना महिला को पड़ा महंगा; दो भाइयों ने महिला को जमकर पीटा, मामला दर्ज

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। गौरीचक थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में एक महिला को शराब बेचने से मना करना और समझाना काफी महंगा पड़ गया। शराब तस्करों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी जिसमें उसका पैर में गंभीर चोट आया है। गौरीचक थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला सारो देवी ने बीबीपुर गांव निवासी जगदीश पासवान के दो बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने गौरीचक थाना पुलिस को बताया कि दो सगे भाई धनराज पासवान और चिंटू पासवान शराब बेचने का धंधा करते हैं। इसके अलावा हथियार लेकर लोगों को डराने का काम भी करते हैं। महिला का कहना है कि उन्होंने दोनों भाइयों को शराब का धंधा करने से मना किया और समझाया कि कभी तुम्हारे बाप दादा ने गलत काम नहीं किया है। इतना सुनते ही दोनों भाइयों ने महिला को जमकर पीट दिया महिला ने अपने पैर पर लगे गंभीर चोट को थाना प्रभारी को दिखाया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि बीवी पुर निवासी महिला छोटा-मोटा दुकान गांव में चलाती है। महिला के आवेदन पर छानबीन की जा रही है।

You may have missed