मुंगेर के जदयू सांसद ललन सिंह का खुद को पीए बताने वाला जालसाज ठग गिरफ़्तार।

मुंगेर। मुंगेर के सांसद तथा जदयू में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पीए होने का धौंस दिखाकर कई लोगों से अवैध रकम की उगाही करने वाला एक शातिर जाल साज ठग मुंगेर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।इस ठग से मुंगेर पुलिस पूछताछ कर रही है। कुणाल कुमार नामक इस ठग के हौसले इतने मजबूत हैं कि वह मुंगेर स्थित परिसदन में ठहर कर जदयू सांसद ललन सिंह के नाम पर उगाही कर रहा था

जदयू के मुंगेर से सांसद ललन सिंह का पीए बनकर लोगों से ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।उप्लब्ध समाचार के मुताबिक कुणाल कुमार नाम का यह शख्स मुंगेर के सर्किट हाउस के कमरा नंबर 9 में रुका हुआ था। यह ठग खुद को सांसद ललन सिंह का आप्त सचिव बताता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ठग कई लोगों को लाखों का चूना भी लगा चुका है। नौकरी के नाम पर इसके द्वारा कई लोगों से पैसे वसूले जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि पैरवी के नाम पर भी यह लोगों से पैसा ऐंठा करता था।विधान पार्षद संजय सिंह को इस बात की जानकारी लगी तो संजय सिंह ने अपने गार्ड को भेजकर सर्किट हाउस से इस ठग को पुलिस के गिरफ्त तक पहुंच वाया।फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

You may have missed