मसौढ़ी: मकान मालिक से शिकायत करने पर दुकानदार को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

पुलिस ने आरोपित की पत्नी व दारू विक्रेता एक महिला को लिया हिरासत में, छापेमारी जारी

संवाद सहयोगी, मसौढी। धनरूआ थाना के नदवां बाजार में सोमवार की देर शाम 45 वर्षीय एक नाश्ता दुकानदार को नदवां के ही एक अधेड ने गोली मारकर घायल कर दिया। मसौढी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर रूप से घायल दुकानदार को पीएमसीएच भेज दिया गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की पत्नी व दारू विक्रेता एक महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक नदवां गांव के रामटहल सिंह व उसके चाचा अरूण सिंह का नदवां बाजार में अलग-अलग सटा हुआ एक- एक मार्केट है। रामटहल सिंह स्वयं आर्मी में नौकरी करता है और उसने अपने मार्केट की एक दुकान को नदवां गांव के संजय साव (45) को किराए पर दे रखी है। संजय साव ने उसमें नाश्ता की एक दुकान खोल रखी है। संजय साव मार्केट की गली में अपनी बाइक व नाश्ता का कुछ सामान भी रखता था। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व अरूण सिंह ने गली में बाइक व नाश्ता का सामान रखने के कारण संजय साव के साथ गाली गलौज किया था। इधर तीन-चार दिन पूर्व जब रामटहल सिंह नौकरी से दो-तीन दिन की छुट्टी पर घर आया तो संजय साव ने अरूण सिंह द्वारा किए गए गाली गलौज की शिकायत उससे की। रामटहल सिंह ने अरूण सिंह से इसपर आपति जताई। इधर सोमवार की शाम रामटहल सिंह नौकरी पर चला गया। उसके जाने के बाद दारू पीकर अरूण सिंह संजय साव की दुकान पर आया और उसके साथ गाली गलौज कर उसपर तीन फायरिंग कर दी। एक गोली संजय साव के पेट में लगी और दूसरी गोली उसके कमर को छूती हुई निकल गई। जबकि तीसरी गोली बगल से गुजर गई। घटना को अंजाम देने के बाद अरूण सिंह मौके से फरार हो गया। घायल संजय साव को उसके परिजन मसौढी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। बाद में चिकित्सकों की सलाह पर उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। इसबीच सूचना पाकर मौके पर एसडीपीओ सोनु कुमार राय व थानाध्यक्ष सुमन कुमार पहुंचे। पुलिस ने अरूण सिंह की पत्नी व नदवां मुशहरी से एक दारू विक्रेता महिला को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि अरूण सिंह घटना को अंजाम देने से पूर्व उसी महिला के यहां दारू पिया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपित अरूण सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही थी।