December 5, 2025

नवसंकल्प से नहीं होगा कांग्रेस का कायाकल्प, चिंतन शिविर सिर्फ एक सियासी ड्रामा: मंगल पांडेय

पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि अपनी दशा सुधारने के लिए चिंतन करे या मंथन, लेकिन कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है। श्री पांडेय ने कहा कि उदयपुर में चली तीन दिवसीय नवसंकल्प चिंतन शिविर में कांग्रेस भले ही अपनी गलतियों को सुधार कर नये लोगों को मौका देने की बात कर रही हो, पर कांग्रेस की स्थिति ढाक के तीन पात वाली है। कांग्रेस आलाकमान को अगर पार्टी बचाना है तो खुद में बदलाव लाना होगा और परिवारवाद, वंशवाद एवं तुष्टीकरण की नीति को छोड़कर राष्ट्रवाद की नीति अपनानी होगी, वरना वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस का झंडा ढोने वाला भी नहीं रहेगा।
श्री पांडेय ने आगे कहा कि कांग्रेस जिस रास्ते पर जा रही है, उससे यही पता चलता है कि पार्टी अभी भी अपनी संकीर्ण मानसिकता से बाहर नहीं आयी है। मैडम और युवराज अपनी घरेलू पार्टी को बचाने के लिए कितने भी जतन कर लें, कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि देश की जनता कांग्रेस की नीति, नीयत एवं चेहरे को अच्छी तरह जान और पहचान चुकी है। इसका उदाहरण हाल में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का गिरता जनाधार है। सबसे आश्चर्य बात यह है कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद पर कभी मां, तो कभी बेटा पारा-पारी बैठकर एक हास्यास्पद कार्य कर रहे हैं। दोनों संगठन में पैमाना तैयार करने के लिए जो नया फार्मूला बना रहे हैं, वो सिर्फ और सिर्फ चिंतन शिविर तक ही सीमित रहने वाला है। संगठन में सुधार के नाम पर कांग्रेस का यह नवसंकल्प न सिर्फ दिखावटी है, बल्कि एक सियासी ड्रामा है, जिसे देश की भोली-भाली जनता बखूबी जानती है।

You may have missed