January 29, 2026

पटना हाईकोर्ट में नौकरी देने के नाम पर फर्जीवाडा, नकली नियुक्ति से मचा हडकंप, जांच शुरू

पटना, बिहार। पटना हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का एक मामला सामने आया है। पीए के पद पर नियुक्ति के नाम पर जालसाजों ने दीक्षा कुमारी नाम की एक युवती को पत्र भेजा। वह मुंगेर के सुंदरपुर की रहने वाली है। जानकारी के अनुसार, दीक्षा को भेजे गये पत्र पर हाईकोर्ट के एक अधिकारी का हस्ताक्षर किया हुआ है। इसकी जानकारी दीक्षा ने हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से दी। इसके बाद हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार जय कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। जिस पद को लेकर छात्रा को नियुक्ति पत्र भेजा गया था उससे संबंधित किसी तरह की प्रकिया हाईकोर्ट में हुई ही नहीं थी वही दूसरी ओर कोतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह ने इस बाबत केस दर्ज होने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed