January 29, 2026

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाया महाराणा प्रताप की जयंती

  • डॉ. राजीव बनाये गए प्रदेश उपाध्यक्ष

पटना। सोमवार को फ्रेजर रोड स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यालय में हिंदुस्तान सिरोमनि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व उनके जीवन चरित्र आत्मसात करने की बात कही गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासभा के बिहार प्रदेश प्रभारी जय शंकर प्रसाद सिंह ने वीर महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि इनका जीवन आज भी प्रशंसनीय है और भविष्य में भी प्रशंसनीय रहेगा। इनके जैसा न आज तक कोई हुआ, न होगा। हमें जरुरत महाराणा प्रताप के जीवनी को अपने जीवन में उतारने की। उन्होंने अपने समाज के लोगों से एकजुट होकर एक प्लेटफॉर्म व एक झंडे के नीचे आकर अपने आवाज को बुलंद करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी के सहमति से अवकाश प्राप्त आईपीएस डॉ. रविन्द्र नारायण सिंह को प्रदेश महासचिव एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव सिंह को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरक्षण व एससी-एसटी एक्ट को समाप्त करने हेतु एक बड़ा आंदोनल करने पर भी विचार किया गया।

You may have missed