January 24, 2026

बीपीएससी और सरकार दोनों की लापरवाही तय होनी चाहिए : राजेश राठौड़

पटना। बीपीएससी पर्चा लीक पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद है, जो उन्होंने पहली बार स्वत: संज्ञान लेते हुए पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द करने की पहल की। साथ ही नीतीश कुमार इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों को कठोरतम सजा देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमान स्थापित करें।
मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि हजारों अभ्यर्थी सालों अपने परिवार की गाढ़ी कमाई को लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन सुशासन की सरकार का झूठा दावा करने वाली इस सरकार में उनके साथ राज्य के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में पर्चा लीक का भद्दा मजाक किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की भद्द पिटवाने का जिम्मा इस कथित सुशासन की सरकार ने ले रखा है। सीएम नीतीश को आगे बढ़कर इस मामले की व्यापक जांच करानी चाहिए और दोषियों को चिन्हित कर उन पर कठोरम कार्रवाई भी करानी चाहिए न कि अपनी पूर्व की ढुलमुल नीतियों के अनुरूप दोषियों को छोड़ देना चाहिए। यदि इस बार भी मामले में दोषियों को चिन्हित करके नहीं सजा दी जाती है तो यह समझा जाएगा कि मुख्यमंत्री का पर्चा लीक करने वालों को अघोषित समर्थन प्राप्त था या उन्हें वे बचा रहे हैं अर्थात सरकारी संलिप्तता में यह सब खेल रचा गया है। छात्र हित में गलतियों को सुधार कर अविलंब परीक्षा का आयोजन कराना आवश्यक है।

You may have missed