January 29, 2026

पटनासिटी के शीतला मंदिर के पास सड़क हादसा : स्कार्पियो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई ई-रिक्शा

पटना। राजधानी के पटना सिटी के शीतला मंदिर आरोबी पुल के नजदीक शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटना के एनएमसीएच भेजा गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही यातायात की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फतुहा की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी वही पटना सिटी की तरफ से एक ई रिक्शा जा रही थी। जैसे ही गाड़ी शीतला मंदिर आरोबी पुल के नजदीक पहुंची तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार, पुलिस की छानबीन शुरू
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। इस हादसे में ई-रिक्शा की परखचे उड़ गए और उसमें सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा है। यातायात पुलिस ने बताया कि दोनों घायल युवकों के हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस स्कॉर्पियो को जप्त कर थाने ले आई है और छानबीन शुरू कर दी है।

You may have missed