सीतामढ़ी में लूट की बड़ी वारदात, बैंक में कैश जमा करने गये व्यक्ति से 1.50 लाख की हुई लूट

बैंक में पैसा जमा करने गये पीड़ित व्यक्ति

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में बैंक के बाहर पूर्व से घात लगाकर बैठे उच्चको ने एक युवक से 1.50 लाख रुपया उड़ा लिया। घटना नगर के मेहसौल ओपी स्थित कारगिल चौक पीएनबी बैंक की शाखा की है। जहां दिनदहाड़े कुछ अज्ञात उच्चकों के द्वारा एक युवक के थैला को ब्लेड से काट कर डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरव गांव रहने वाला रामप्रसाद सिंह सिंह है। जो शहर स्थित पीएनबी शाखा में बुधवार को करीब डेढ़ लाख रुपए जमा करने पहुंचे थे। बैंक में कतार के दौरान उच्चको ने पीड़ित के झोला को ब्लेड से काट कर रुपए उड़ा लिए।
बैंक के परिसर में मौजूद बदमाशों ने झोला को ब्लेड से काटकर की चोरी
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि रुपए जमा करने के लिए इस काउंटर से उस काउंटर भेजा जा रहा था। इसी दौरान बैंक के परिसर में मौजूद बदमाशों ने झोला को ब्लेड से काट कर सारे नगदी रुपए चोरी करने में सफल रहे। झोला से रुपए गायब होने की भनक लगते ही शोर शराबा होने लगा। और बैंक में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची मेहसौल ओपी पुलिस ने मामले को लेकर काफी छानबीन की। हालांकि तब तक बदमाश भाग चुके थे। इस दौरान पुलिस ने सभी ग्राहकों की तलाशी ली। इसके अलावा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध को पुलिस ने देखा जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed