पटना में सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर रंगदारी के लिए गोलियां बरसाने वाला कुख्यात गिरफ्तार,पटना पुलिस को मिली उपलब्धि।

पटना।पटना के विक्रम इलाके में गोरखरी स्थित साज इंफ्राकॉन के बेस कैंप में रंगदारी के लिए गत दिनों फायरिंग करने वाला कुख्यात अपराधी चुनमुन सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पालीगंज डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने विक्रम इलाके से ही इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पर पूर्व में रंगदारी के 4 मामले दर्ज हैं।इस कुख्यात के पकड़े जाने से विक्रम के कई व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है।ज्ञात हो कि गत 30 जुलाई को सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर कुख्यात चुनमुन सिंह ने गोलीबारी कर रंगदारी का डिमांड किया था। इस कांड के बाद पटना के एसएसपी गरिमा मलिक ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था।नतीजतन मात्र 4 दिन में पुलिस ने कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया।ज्ञातव्य हो की पटना के विक्रम इलाके में एक सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर रंगदारी के लिए दिनदहाड़े फायरिंग करके अपराधियों ने दहशत मचा दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के बिक्रम से जहां गोरखरी होते हुए बिहटा तक जाने वाली सड़क निर्माण करा रही कंपनी के बेस कैम्प पर अपराधियों ने फायरिंग की थी।उल्लेखनीय है की सड़क निर्माण का काम साज इन्फ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी कर रही है।कंपनी के एमडी अखिलेश कुमार  जायसवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी।पुलिस भी मौके पर पहुंच कर 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। घटना के बाद से बढ़िया अधिकारियों के कान खड़े हो गए थे। एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के छापामारी कर रही थी। बताते चले कि विक्रम में अपराधियों द्वारा निरंतर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत कई दिनों से चली आ रही हैं।कई अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।फिर भी उनके गिरोह के सदस्य इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

You may have missed