September 18, 2025

ईद मनाने पटना पहुंचे इंजीनियर कि अपराधियों ने पीट-पीटकर की हत्या, पत्नी भी घायल,भय का माहौल

पटना/फुलवारीशरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ में कर्बला ताजनगर इलाके में एक प्राइवेट इंजीनियर के घर घुसकर आधी रात जमकर तांडव मचाते हुए इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि पति को बचाने में पत्नी भी बुरी तरह जख्मी हो गयी। बताया जाता है कि 1 दिन पूर्व ही प्राइवेट इंजीनियर (इलेक्ट्रिक)
दिल्ली से पूरे परिवार के साथ फुलवारी ईद मनाने पहुंचा था । हत्या की वारदात की जानकारी सुबह करीब 7:00 बजे आसपास के लोगों को मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर डेड बॉडी के पास घर में उपयोग करने वाला कुकर खून सना मिला है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक के सर पर इसी कुकर से वार कर हत्या किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने अंजाम दिया है। हालांकि मृतक की पत्नी अभी बदहवास हालत में है , वह कुछ कुछ साफ बता नहीं पा रही है। मृतक मोहम्मद जफरुद्दीन मुंगेर के जमालपुर के मूल निवासी है और फुलवारी के कर्बला इलाके में करीब 5 साल पूर्व अपना मकान बनाए हैं। मृतक के रिश्तेदार के मुताबिक पूरा परिवार दिल्ली में रहता था । रविवार को ही पूरा परिवार दिल्ली से ईद मनाने पहुंचा था। आसपास के लोगों ने बताया कि इंजीनियर रविवार की शाम पूरे परिवार के साथ फुलवारी शरीफ में ईद की खरीदारी भी करते देखे गए थे और सुबह सुबह इंजीनियर की हत्या की खबर ने सबको सकते में ला दिया।

You may have missed