December 5, 2025

PATNA : IGIMS में कोरोना का नए वैरिएंट की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पटना। देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। बिहार में भी पहले की तुलना में तेजी आयी है। दरअसल बिहार में कोरोना महामारी के नए वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। पटना स्थित आईजीआईएमएस में जीनोम सिक्वेंसिंग में खतरनाक नए वैरिएंट BA1.2 की पुष्टि हुई है। बिहार में पहली बार यह नया वैरिएंट मिला है। इस नए वैरिएंट के केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आईजीआईएमएस अस्पताल के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ नम्रता कुमारी के मुताबिक़ दो महीने बाद एक बार फिर से जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो चुकी है। और कुल 13 सैम्पल्स की रिपोर्ट आई है। जिसमें 12 सैम्पल में BA.2 मिला है जबकि एक सैम्पल की रिपोर्ट में BA1.2 की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह वैरिएंट तीसरी लहर के BA.2 वैरिएंट से 10 गुना अधिक खतरनाक है। वही साइंटिस्ट का कहना है कि BA.1.2 सबसे पहले US में डिटेक्ट हुआ था। ऐसे में इस वैरिएंट ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। देश में कोरोना के केसेस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बिहार में भी पहले की तुलना में तेजी आयी है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। कोरोना की संभावित चौथी लहर को बिहार में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। और सभी सार्वजनिक स्थलों पर बाहर से आनेवाले लोगों की जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप पर भी कोरोना जांच शुरू हो चुकी है।

You may have missed