December 8, 2025

PATNA : PMCH के पास करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत, यूडी केस दर्ज

पटना। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पीएमसीएच गेट नंबर 2 के पास एक भूखंड पर निर्माण के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक सुबोध कुमार (40) मूल रूप से झारंखड का रहनेवाला है। यहां वैशाली के राजापाकर के पातेपुर में रहता था। पीरबहोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि परिजनों के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि पीएमसीएच के गेट नंबर दो के पास एक भूखंड पर सुबोध कुमार राजमिस्त्री का काम कर रहा था। बुधवार की दोपहर काम के दौरान राजमिस्त्री हौज के पास पानी में उतरे करंट की चपेट में आ गया। उसे झटपटाता देख अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। वहीं निर्माण कार्य करा रहा ठेकेदार भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

You may have missed