50 हजार शिक्षकों का नियोजन कब तक अधर में रखेगी बिहार सरकार : राजेश राठौड़

पटना। बिहार में 91 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के बहाली की प्रक्रिया में 50 हजार पदों के खाली रह जाने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने शिक्षा विभाग सहित राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि असक्षम मंत्रालय अपने अयोग्यता का ठिकरा शिक्षक अभ्यर्थियों पर क्यों फोड़ने में लगा है। उन्होंने शिक्षा विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि शैक्षणिक कैलेंडर सहित बिहार के अकादमिक माहौल को सुधार पाने में वे फेल हो रहे हैं। शैक्षणिक गतिविधियों के उचित संचालन को ये 50 हजार पद अविलंब भरने चाहिए, साथ ही जिन विषयों जिनमें प्रमुख तौर पर गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, भाषा विषय महत्वपूर्ण हैं, उनमें ही शिक्षक अभ्यर्थियों को अयोग्य बताया जा रहा है, इसलिए राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें कि योग्य अभ्यर्थियों की बहाली हो।
राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षकों के पदों को भरने में जब राज्य सरकार सक्षम नहीं है तो उच्च विद्यालयों को लेकर कितनी दुर्व्यवस्था होगी, इसे समझा जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब शिक्षकों के रिक्त पड़े इन 50 हजार 717 पदों पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग रखी है।

About Post Author

You may have missed