गया-पटना सड़क मार्ग पर बड़ी वारदात : स्कार्पियो सवार अपराधियों ने व्यापारी को उठाया, 2 लाख रुपये भी लुटे

गया। बिहार के गया जिले में गुरुवार देर रात को गया-पटना सड़क मार्ग पर चाकन्द थाना क्षेत्र के बीथो मोड़ के समीप स्कार्पियो सवार अपराधियों ने पिकअप वैन से एक मुर्गी दाना व्यापारी का अपहरण कर लिया है। इसके बाद गाड़ी में बिठाकर मारपीट की और दो लाख रुपये लूट लिये। इसके बाद कारोबारी को बेलागंज थाना क्षेत्र के पाली गांव के समीप छोड़ दिया और फरार हो गए।
पीड़ित व्यापारी ने दी घटना की जानकारी
घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी पटना के दीघा निवासी पप्पू ने बताया कि अपने कारोबार को लेकर गुरुवार की शाम पटना से पिकअप वैन से गया आ रहे थे। उनके साथ गाड़ी में पिकअप चालक के अलावा पटना का ही मुर्गी दाना व्यापारी परवेज भी था। परवेज ने चाकंद थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित एक लाइन होटल पर खाना खाने के लिये वैन रुकवाया। वही जब खाना खाने के कुछ देर बाद हम लोग गया की ओर चल दिए। इसी क्रम में बीथो मोड़ के समीप एक स्कार्पियो ने हमारी गाड़ी को ओवर टेक कर गाड़ी रुकवाई। स्कॉर्पियो से तीन-चार लोग उतरे। जबरन मुझे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद अपने स्कॉ र्पियो में बिठा लिया। स्कार्पियो को उनलोगों ने पटना की ओर मोड़ लिया। गाड़ी में दो-तीन लोग और बैठे थे। सभी ने मिलकर मारपीट की और दो लाख रुपय छीन लिए। इसके बाद बेलागंज के पाली गांव के समीप गाड़ी से उतारकर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, रात में अज्ञात व्यक्ति को भटकते देख पाली गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने पहुंचकर पिंटू को बरामद किया। उससे घटना की जानकारी ली। चाकंद थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों गाड़ियों में रहे लोगों का मोबाइल सीडीआर निकाला जा रहा है। पप्पूह के साथ गाड़ी में रहे परवेज और चालक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
