बाढ़ नगर परिषद ने सफाई कर्मियों को किया लाइन हाजिर

बाढ़। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने हेतु परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना ने सभी वार्डों के जमादार एवं कूड़ा उठाव वाहन चालक को लाइन हाजिर किया। उनसे पूछा गया कि क्या सफाई व्यवस्था को लेकर आप संतुष्ट हैं? यदि नहीं हैं तो उसमें सुधार किस प्रकार से किया जाए?
विदित हो कि आउटसोर्सिंग के तहत फिलहाल सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं। सही समय पर कूड़ा उठाव नहीं होने से लोगों की शिकायत नगर परिषद अध्यक्ष को मिल रही थी। इसके मद्देनजर सफाई व्यवस्था में और सुधार को लेकर सफाई से संबंधित कर्मचारियों से सवाल जवाब किए गए। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि कई जगहों पर नाली की उड़ाही नहीं होने से जाम की स्थिति रहती है तथा कुछ ने बताया कि लेबर की कमी रहने के कारण कूड़े के उठाव में देरी होती है। कुछ वार्डों में तीन लेबर हैं तथा किसी में दो लेबर, लेकिन सभी लेबर एक साथ काम पर नहीं आते। उनमें से कुछ अनुपस्थित भी हो जाते हैं। देर से ही सही लेकिन अध्यक्ष के द्वारा इस प्रकार से बाढ़ नगर के सफाई के प्रति चिंतित होना एक सराहनीय कदम है। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय में सिटी मैनेजर, कई वार्ड पार्षद सहित वार्डों के जमादार एवं नगर परिषद के वाहन चालक मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed