January 28, 2026

PATNA : पटना सिटी की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला, एक दर्जन अग्निशमन गाड़ियों ने पाया काबू

पटना। पटना सिटी चौक थाना के मंगल तालाब के नजदीक बाग मालु खा स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री और गोदाम में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी की देखते ही देखते यह पूरे फैक्ट्री और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते हैं चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी। सूचना मिलते ही चौक के थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त दल बल के साथ पहुंचे और आग को बुझाने के लिए चींटी के अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। सूचना मिलते ही पटना सिटी के अग्निशमन दस्ते मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास में जुट गए। लगभग एक दर्जन बड़ी छोटी अग्निशमन गाड़ियां मिलकर आग पर काबू पाया। वही थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बातचीत के क्रम में बताया कि आग लगी का कारण शॉर्ट सर्किट है। उन्होंने बताया कि रविवार के कारण गोदाम और सच्ची बंद थी जिसके कारण नुकसान काफी ज्यादा हो सकती है।

You may have missed