December 8, 2025

पूर्णिया : निजी कंपनी के स्टाफ से बंदूक के दम पर 18 लाख 50 हजार रुपए लुटे, वारदात के बाद बाइक से हुए फरार

पूर्णिया, बिहार। पूर्णिया जिले गुलाबबाग के आलोक इंटरप्राइजेज के स्टाफ से शुक्रवार की देर रात हथियार के बल पर बदमाशों ने 18 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। दो बदमाश एक बाइक पर सवार थे और स्टाफ की बाइक को ओवरटेक कर रोका। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, पीड़ित पूर्णिया सिटी निवासी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि वह गुलाबबाग स्थित आलोक इंटरप्राइजेज में काम करता है। वह कंपनी का दिन भर कलेक्शन 18 लाख 50 हजार रुपए लेकर बाइक से गुलाबबाग की तरफ जा रहा था।
तभी मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के बनभाग रोड स्थित माउंटजोन स्कूल के पास पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। इसके बाद रुपए से भरा बैग छीनने लगे। पीड़ित द्वारा इंकार करने पर बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और रुपए से भरा बैग लूटकर भाग निकले। इधर, सदर रऊढड सुरेन्द्र कुमार सरोज ने बताया कि आलोक इंटरप्राइजेज के स्टाफ से 18 लाख 50 हजार रुपए लूट का मामला दजज् कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed