January 28, 2026

उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज़, हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी

बिहार। उत्तरी बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार हैं। आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज और अररिया में कुछ एक जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। दरअसल इस समूचे इलाके में नमी युक्त पुरवैया सतह से नौ किलोमीटर ऊंचाई तक बह रही है। आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो-तीन दिन ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। इधर दक्षिणी बिहार के अधिकतर इलाकों में पारा 40 डिग्री या इसके आसपास बना रहेगा। हालांकि पूरे प्रदेश के लिए कही भी लू का अलर्ट अगले पांच दिन के लिए नहीं है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे इलाके में तापमान अभी बढ़ा रहेगा।

दरअसल इस इलाके में पछुआ बह रही है। रविवार को पूरे प्रदेश में केवल चार ही स्थानों पर पारा 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान बक्सर में 41.5, डेहरी में 41.4, औरंगाबाद में 40.4, नवादा में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि शनिवार की तुलना में दक्षिणी बिहार में भी पारा दो से तीन डिग्री घटा है। पटना में उच्चतम तापमान 36.4, गया में 38.7, भागलपुर में 34.6, पूर्णिया में 29।6, और मुजफ्फरपुर 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

You may have missed