January 28, 2026

पटना में चैत्र नवरात्रि मौके पर हो रहा भंडारे का आयोजन, 10 अप्रैल तक चलेगा भंडारा

पटना, अजीत। वनबन्धु परिषद पटना की महिला समिति द्वारा सी.डी.ए. बिल्डिंग के पास दुर्गा मन्दिर पर 300 लोगों के लिए भंडारा चलाया जा रहा है और यह 10 अप्रैल तक चलेगा। चैत्र नवरात्रि मौके पर इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। महिला समिति की अध्यक्षा केशरी अग्रवाल ने कहा कि भंडारा का विशेष महत्व है। ये पुनीत कार्य सभी के सहयोग से ही संभव हुआ है। इस कार्य में महिला समिति की सचिव मीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल, कांता अग्रवाल, परमात्मा भगत, नीता गोयल, रितु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शकुंतला लोहिया, संजू अग्रवाल इत्यादि बहुत सारी सदस्याओं का प्रतिदिन सहयोग रहता है।

You may have missed