January 28, 2026

फतुहा : संसाधन व प्रबंधन के अभाव में ग्राम कचहरी का कार्य बाधित

फतुहा। भले ही सरकार ग्राम पंचायत को हर क्षेत्र में सशक्त बनाने की कवायद में जुटी है। लेकिन हकीकत यह है कि संसाधन व प्रबंधन के अभाव में ग्राम पंचायत के अंदर स्थित ग्राम कचहरी का कार्य बाधित है। ऐसा ही एक मामला गौरी पुंदाह पंचायत में देखने को मिला है। उक्त पंचायत के सरपंच केदार नाथ सिंह ने इस संदर्भ में प्रखंड स्तरीय पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखा है तथा ग्राम कचहरी को सुचारु करने के लिए संसाधन जुटाने की मांग की है।
सरपंच की माने तो अभी तक इस पंचायत के न्याय मित्र व सचिव कौन हैं, पता नहीं चला है। उन्हें न तो कोई दस्तावेज, अभिलेख व कोई कागजात उपलब्ध ही कराए गये हैं ताकि ग्राम कचहरी के कार्य की शुरूआत की जा सके। ग्रामीणों की भी माने तो पिछले दो महीने में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसे ग्राम कचहरी में संसाधन व प्रबंधन के अभाव में लाया नहीं जा सका है। सरपंच ने यथाशीघ्र ग्राम कचहरी को सुचारु करने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने की भी मांग किया है।

You may have missed