December 10, 2025

टेंपो चालक ने शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार करवाया,पुलिस ने दी शाबाशी

फूलवारी शरीफ । बुधवार को टेंपो चालक अमित कुमार ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए थाना गोलम्बर के पास ऑटो पर शराब ले जा रहे एक धंधेबाज दूबे को पुलिस के हाथों पकड़वा दिया । पकड़े गए धंधेबाज दुबे ने बताया कि उसे शराब सप्लाई करने के लिए ₹2000 दिया गया था । वहीं ऑटो चालक अमित कुमार ने बताया कि मुझे शक हुआ इस सवारी के लपेटे हुए सामान में शराब है। शराब की महक से मैं रास्ते भर मैं मौके की ताक में था । शहीद भगत सिंह चौक के पास ड्यूटी कर रहे पुलिस को देख इसकी सूचना दी और पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया । पकड़ा गया धंधेबाज ढोलक बजाने की आड़ में शराब सप्लाई करता था । पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक को शाबासी दी।

You may have missed