November 14, 2025

कटिहार : बाइक चोर युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा, विडियो वायरल

कटिहार, बिहार। कटिहार में बाइक चोरी के आरोप में युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा। मामला जिले के बारसोई अनुमंडल अंतर्गत करनपुर पंचायत का है। सोमवार की सुबह गांव का ही आरोपी युवक सिमल मलिक गांव के ही किसी व्यक्ति का बाइक चोरी कर लिया। किसी ग्रामीण ने उसे देख लिया। इसकी सूचना पर लोगों ने करणपुर के ग्रामीण नगर पंचायत स्थित सिसबन्नी पहुंच कर बाइक चोरी के आरोपी सिमल मलिक को करणपुर बंधक बनाकर अपने साथ ले लाए फिर पिटाई की। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव पहुंचने पर लोगों ने चोर को पेड़ में रस्सी से पैर के बल उल्टा लटका कर जमकर पिटाई की। वहीं पिटाई के दौरान वहां आसपास काफी भीड़ जुट गई। इसी पिटाई के दौरान भीड़ में किसी शख्स ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों के अनुसार, नगर पंचायत बारसोई के रहने वाले सिमल मलिक कई सालों से बाइक चोरी के धंधे में है। इस संबंध में बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने कहा कि- ‘मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना से संबंधित के द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed