महादेव से की भक्तों ने की अनोखी मांग,जनसंख्या नियंत्रण करवाएं प्रभु,निकाली गई कलश यात्रा

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में शिव भक्तों ने सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर महादेव से अनोखी मांग कर डाली।भक्तों ने भोलेनाथ से अनुरोध किया है कि प्रभु कृपा करें कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बन जाए।आम तौर पर जब कोई पूजा अर्चना करता है तो भगवान से अपने लिए या अपने परिवार के लिए कुछ माँगता है।लेकिन उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों ने कलश यात्रा निकाल सावन की पहली सोमवारी पर महादेव से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की। यह कलश यात्रा बाबा पिपलेश्वर नाथ कलश यात्रा समिति की ओर से निकला गया था। कलश यात्रा समिति के संस्थापक एवं वर्तमान में संरक्षक शशिरंजन उर्फ पिंकु शुक्ला ने कहा कि अपने देश मे जनसंख्या विस्फोटक स्थिति में पहुंचती जा रही है।देश के अधिकतर समस्याओं की जड़ है,यह बढ़ती हुई जनसंख्या। आतंकवाद, नक्सलवाद, अपराध, भुखमरी, बेरोजगारी, ट्रैफिक जाम इन सभी समस्याओं पर जब जब आप गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे तो आप पाएंगे कि इन सभी समस्याओं की जड़ है, यह बढ़ती हुई जनसंख्या। अपने देश मे प्रति सेकेंड बच्चे जन्म ले रहे है सरकार जिस समय एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देती है।उसी समय दस लाख बेरोजगार जन्म ले चुके होते है।शशिरंजन ने कहा आप किसी भी अस्पताल में चले जाएं वहाँ लंबी लंबी लाइन लगी आपको मिलेगी। सरकार या कोई भी अपने देश के इस समस्याओं को खत्म नहीं कर पाएगी। क्योंकि सीमित संसाधन है और जनसंख्या असीमित हो चुकी है। हमारा प्रतिद्वंद्वी देश चीन है चीन का क्षेत्रफल भी हमसे अधिक है फिर भी चीन ने भविष्य के खतरे को भांपते हुए अपने देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बना कर लागू किया।इसलिए वह हमसे हर मामले में आगे है। यहां तक पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने वहाँ के सरकार को आदेश दिया है कि सरकार जनसंख्या के लिए गंभीर प्रयास करे। शशिरंजन ने कहा कि अगर कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो भविष्य में हमारे देश की और भी भयावह स्थिति होगी। इस अवसर पर समिति के व्यवस्थापक प्रहलाद महतो, गोलू ऋषभ, लालबाबू राम, सुजीत साह, टिंकु महतो, राकेश पासवान, संतोष चन्द्रवंशी, रणजीत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed