विधानपरिषद चुनाव के लिए बिहार निर्वाचन आयोग ने जारी की गाइडलाइन, बैलेट पेपर पर होगा मतदान

पटना। बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर मतदान चार अप्रैल को कराया जाना है। 24 सीटों पर चुनाव के लिए कुल 187 उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिलों को मतदान को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने गाइडलाइन में स्पष्ट किया है कि मतदान बैलेट पेपर पर संपन्न होगा। इस बैलेट पेपर पर किसी भी पार्टी का सिंबल नहीं होगा। बैलेट पेपर पर प्रत्याशी का नाम, उसकी तस्वीर, पार्टी का नाम और खाली बॉक्स होगा जिसमें मतदाता को अपने वोट को दर्ज करना होगा। मतदाताओं को अधिकार होगा कि वह बैलेट पेपर पर अपने मनपसंद प्रत्याशी को एक, दो, तीन, चार, पांच जैसे अंकों को लिखकर प्राथमिकता देंगे।

मतदान में बैगनी स्केच पेन का होगा उपयोग
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश में कहा गया है कि मतदान के लिए सिर्फ बैगनी स्केच पेन दिया जायेगा। मतदान में इसका ही प्रयोग किया जाना है। बैगनी स्केच पेन के अलावा किसी भी कलम या पेंसिल या बॉलपेन का प्रयोग नहीं किया जायेगा। प्रत्याशी के नाम के सामने वाले बॉक्स में पहले पसंद के उम्मीदवार को अंक 1 लिखकर मतदान करना होगा। प्रत्याशियों के एक से अधिक रहने पर अंक-1 सिर्फ एक ही प्रत्याशी के सामने लिखा जायेगा। शेष उम्मीदवारों को अंक 2, 3, 4 आदि के रूप में प्राथमिकता के आधार पर मतदान करना होगा। बैलेट पेपर पर हस्ताक्षर या नाम या कोई शब्द नहीं लिखा जायेगा। इस पर अंगूठे का निशान भी नहीं लगाया जाना है।