December 7, 2025

बेउर जेल में हाई अलर्ट,अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा,भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती

फूलवारी शरीफ । अचानक आधी रात पटना के बेउर कारा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी । जेल कैम्पस और जेल के भीतर से लेकर बेउर जेल के बाहर बीएमपी जिला पुलिस फोर्स की भारी संख्या तैनाती से हलचल मच गई।पटना डीसीएलआर व सिटी एसपी डीएसपी समेत बेउर थानेदार बेउर जेल पहुंचे और पुलिस फोर्स को जेल को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। बेउर मोड़ तक पुलिस गश्त तेज करते हुए जेल के आस पास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। बेउर जेल के चहारदीवारी के चारो तरफ अंदर बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दिया गया है । पुलिस।फोर्स जेल के वॉच टावर से जेल के ऊपर अपनी पैनी नजर जमाये किसी तरह के हमले या खतरे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हो गए हैं । आधी रात अचानक बेउर जेल पहुंचे भारी फोर्स की चहलकदमी से कैदियों और कारा कर्मियों में भी हफकम्प।मच गया ।

बेउर थानेदार प्रवेश भारती ने बताया कि आला अधिकारियों को बेउर जेल पर खतरे को सूचना मिलने पर जेल की सुरक्षा में अतिरिक्त्त पुलिस फोर्स को तैनाती की गई है। पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है।

You may have missed