September 17, 2025

BIHAR : एमएलसी चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का मदद करेगा JAAP

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) ने बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव में स्वयं न लड़कर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को मदद करने का निर्णय लिया है। यह फैसला सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 14-15 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बाल्मीकिनगर में चिंतन शिविर का आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के प्रमुख साथी भाग लेंगे। बैठक में पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, रघुपति प्रसाद सिंह, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, रानी चौबे, गौतम आनंद उपस्थित थे।

You may have missed