November 14, 2025

बेतिया में जमीन विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, खूब चले ईंट-पत्थर, एक घायल

घायल व्यक्ति की फोटो

बेतिया, बिहार। बेतिया के कुमार बाग थाना के अंतर्गत जोगदौड़ गांव मे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक शख्स गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद लड़ाई में तब्दील हो गया था। घायल खजांती महतो का कहना है कि मेर घर की दीवार गिर गई थी। इसे बनवाने जा रहा था। इस दौरान ही पड़ोसियों से विवाद हो गया। पड़ोसी बसंत राउत, रामबाबू राउत और उनके परिवार के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ईंट और पत्थर से मारकर घायल कर दिया।

मारपीट के बाद खजांची महतो को उनके परिजन अस्पताल में भर्ती कराया। जीएमसीएच हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, कुमारबाग थाना अध्यक्ष का कहना है कि घटना में संलिप्त दोषियों के विरोध कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed