विधानमंडल के बजट सत्र पहले दिन विधानसभा पहुंचे CM नीतीश, विपक्षी दलों का प्रदर्शन, हंगामे के आसार
पटना। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश विधानसभा पहुंचे हैं। उनके विधानसभा पहुंचने पर सत्तापक्ष के विधायकों ने स्वागत किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए उन्हें सत्र के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होनी है लेकिन सत्र के पहले दिन ही विपक्षी दलों ने आज विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है।

हेलीकॉप्टर का खिलौना के सदन पहुचे राजद विधायक, बोले- शराब ढूंढने के लिए लाये हैं, मुख्यमंत्री जी को देंगे
राजद के विधायक मुकेश रौशन हेलिकॉप्टर लेकर पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा कि हम यह नीतीश कुमार को देने के लिए लाए हैं। यह डबल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है। इससे नीतीश कुमार शराब ढूढेंगे। युवा रोजगार मांगते हैं तो लाठी मिलती है। उनको नौकरी नहीं दी जा रही है लेकिन इतना पैसा है कि हेलिकॉप्टर से शराब ढूढेंगे। राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है। एंबुलेंस के आभाव में मरीज तड़प कर मर जाते हैं, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करते लेकिन लाखों रुपये फूंककर शराब ढूंढ रहे हैं। पिछले 6 साल से शराबबंदी है, 16 साल से नीतीश कुमार शासन चला रहे हैं। उनको पाने पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए हेलिकॉप्टर से खोज रहे हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान ही कांग्रेस का सदन के अन्दर बाहर विरोध प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके कुछ साथी सदन में रहेंगे जबकि कुछ साथी बाहर रहकर विरोध जताएंगे। समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने प्रदर्शन किया है। कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई जेडीयू नेता के हत्या की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही नीतीश सरकार पर भगवाकरण होने का आरोप लगाया है।
विधानसभा परिसर में स्वास्तिक चिन्ह स्थापित करने पर भाकपा माले का प्रदर्शन
उधर भाकपा माले के विधायकों ने भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है। भाकपा माले विधायकों ने समस्तीपुर की घटना के साथ-साथ विधानसभा परिसर में स्वास्तिक चिन्ह स्थापित किए जाने का भी उन्होंने विरोध किया है। भाकपा माले के विधायकों ने आरोप लगाया है कि बिहार में भगवा एजेंडा लागू किया जा रहा है और नीतीश कुमार का सुशासन वाला दावा खत्म हो गया है।


