राज्यपाल के अभिभाषण से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने सेंट्रल हॉल में किया हंगामा
पटना। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित संयुक्त सदन की बैठक को संबोधित कर रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरुआत हुई है। अभिभाषण शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद अभिभाषण शुरू हुआ है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा और शोर-शराबा देखने को मिला है। विपक्षी दल कांग्रेस, एआईएमआईएम और भाकपा माले के विधायकों ने अभिभाषण के दौरान हंगामा किया है, समस्तीपुर की घटना और बीजेपी विधायक की तरफ से मुस्लिम विरोधी बयान दिए जाने को लेकर अभिभाषण के दौरान शोर शराबा देखने को मिला है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इसके पहले राज्यपाल फागू चौहान जब विधान मंडल परिसर पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनका स्वागत किया। विधानसभा परिसर पहुंचने पर राज्यपाल फागू चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद स्पीकर और कार्यकारी सभापति राज्यपाल को लेकर सेंट्रल हॉल में पहुंचे। सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों की मौजूदगी में राज्यपाल अभिभाषण कर रहे हैं।राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत बिहार सरकार की तरफ से महामारी के दौर में किए गए काम को लेकर की है। करोना के दौर में राज्य सरकार की तरफ से किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने इसकी प्रशंसा की है।

