बेगूसराय में 3 दिनों से लापता युवक का शव गड्ढे से बरामद, इलाके में मची सनसनी
बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में 3 दिनों से लापता युवक का शव मिलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान पीड़ित पक्ष एवं आरोपी पक्षों के बीच झड़प हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बीते 19 फरवरी की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव के रहने वाले बोकन पासवान का 25 वर्षय पुत्र सुशील कुमार उस समय से गायब हो गया था।

जब पुलिस को देखकर भाग गया था। जिसके बाद हुआ उसका कुछ भी आता पता नहीं चल सका था। इस संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित सूचना भी दी गई थी और एसपी कार्यालय का घेराव भी किया था। परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात लाश को यहां फेंका गया है। जबकि उसकी हत्या कहीं और की गई है। फिलहाल, दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

