आतंक का पर्याय बना पटना का वांटेड विकास ने किया आत्मसमर्पण,रंगदारी के मामलों में थी तलाश

फूलवारी शरीफ / दानापुर / पटना । नौबतपुर थाना क्षेत्र के आरोपुर गाव निवासी कुख्यात बिकास सिंह आज दानापुर कोर्ट मे सुबह आत्मसमर्पण किया। सूत्रों की माने तो आजकल बिकास सिंह जट्टा सिंह गिरोह को चला रहा था। पुलिस कुख्यात बिकास को करीब दो सालो से तलाश रही थी लेकिन कुख्यात बिकास सिंह पुलिस को हर बार चकमा देकर निकल जाता था, अंत मे नौबतपुर प्रशासन ने उसके सम्पत्ति जप्त करने के लिए कोर्ट से अनुमति ली।बताते चले की कुख्यात बिकास सिंह जट्टा सिंह के साथ पुलिस से दो बार मुठभेड भी कर चुका है,तीन साल पहले पालीगंज के सिगोरी थाना प्रभारी दीपक कुमार पर इसने करीब 10 राउंड गोली चलाई थी,और हाल ही मे दुल्हिनबाजार मे DSPमनोज पांडे से भी मुठभेड किया था।बताते चले की कुख्यात बिकास के उपर दुलहबाज़ार, विक्रम,बिहटा और नौबतपुर मे केस दर्ज है।हाल के दिनो मे वह घूम घूम कर रंगदारी मांगा कर रहा था और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देता था, नौबतपुर लख पर गोली चलने के बाद से नौबतपुर थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर बिकास सिंह के कई ठिकानों पर छापामारी की।वैसे आपको बताते चले कि नौबतपुर (लाॅक) आरोपुर गाव का रहने वाला बिकास सिंह कुख्यात लुलन शर्मा का बेटा गुलाब सिंह के साथ मिलकर गिरोह को चला रहा था

About Post Author