रेलवे ठेकेदार के मुंशी की गोली मार हत्या,बख्तियारपुर फोरलेन में लाश बरामद,पुलिस जुटी जांच में

बख्तियारपुर। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में  रेल ठेकेदार नागेश्वर प्रसाद के 45 वर्षीय मुंशी फलेन्द्र सिंह की हत्या कर अपराधियों ने शव को फोरलेन पर चंपापुर गांव के समीप स्थित एक होटल के पास फेंक दिया। घटना गुरुवार की रात्रि की है। मृतक फलेन्द्र सिंह पुनपुन थाने के पोठही गांव का निवायी बताया गया।  रेल ठेकेदार नागेश्वर प्रसाद भी मृतक के गांव के ही रहनेवाले बताये जाते हैं। हत्या को ले रेल ठेकेदार द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि शुक्रवार की सुबह कृषि कार्य के लिये निकले लोगों की नजर फोरलेन से दक्षिण दिशा की ओर वधार में पड़े एक शव पर पड़ी। जहां शव फेकने की सूचना से पूरे क्षेत्र में आग की तरह खबर फैल गयी तथा देखते ही देखते वहां लोगो का हुजूम इकट्ठा हो गया। इसी बीच किसी ने मोबाइल से इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया कि मृतक कुछ दिन पूर्व अपने घर में चला गया था तथा चार जून को ठेकेदार ने उसे बख्तियारपुर  लाने के लिये बेलेरो गाड़ी के साथ अब्बुमहतपुर के ड्राइवर रवींद्र यादव को भेजा। इस बाबत मिली सूचना के अनुसार रविन्द्र यादव द्वारा चार जून की शाम को  उसे पोठही से बख्तियारपुर लाया तथा उसे अब्बुमहमतपुर स्थित उस मकान पर छोड़ आया जिस मकान में वह किराये पर रहता था। अब इस मामले में एक सवाल लोगों के बीच कौंध रही है कि हत्या किसने की तथा हत्या कारण क्या है? इसका खुलासा नही हो सका है। मिली सूचना के मुताबिक मृतक जिस मकान में किराये पर रहता था उसी मकान में ठेकेदार के कामकाज का देखरेख करनेवाले अन्य लोग भी रहते हैं। समाचार भेजे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है तथा पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट चुकी है। बहरहाल! अब देखना यह है कि फोरलेन पर अनवरत हो रहे आपराधिक घटनाओं पर स्थानीय प्रशासन कितना अंकुश लगा सकेगी अथवा वृद्ध की हत्या का खुलासा कबतक करेगी इसके परिणाम जानने के लिये प्रखंडवासियों के बीच उत्सुकता बढ़ती हीं जा रही है।

About Post Author

You may have missed