राजद ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप, जानिए पूरा मामला

पटना। राजद ने चुनाव आयोग को भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सात महीने से बिहार विधान परिषद की 24 सीटें खाली हैं। ये स्थानीय निकाय कोटे से भरी जाती हैं। प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी दिसंबर तक पूरी कर ली गई। फिर भी भारत निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं कर रहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के तोते की तरह काम कर रहा है। चुनाव आयोग को पता है कि बिहार भाजपा के बड़े नेता यूपी समेत चुनाव वाले राज्यों में व्यस्त हैं। इसके चलते चुनाव आयोग भाजपा से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। राजद नेता ने कहा कि आयोग भाजपा प्रकोष्ठ की तरह काम करना बंद करे और संवैधानिक दायित्वों का पालन करते हुए अविलंब चुनाव की अधिसूचना जारी करे। नियम के मुताबिक विधानमंडल के सदस्यों की खाली सीटों पर हर हाल में छह महीने के भीतर चुनाव करा लेना होता है, किंतु ऐसा नहीं हो रहा। यहां तक कि कोरोना के समय भी बिहार समेत देश के सभी राज्यों में आम चुनाव कराए गए हैं, जबकि विधान परिषद चुनाव में जीते हुए स्थानीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि ही मतदान करते हैं। आम मतदाता भाग नहीं लेते हैं।

तेजस्वी यादव ने CBI पर खड़े किये थे सवाल
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल के ही दौरान सीबीआइ के कामकाज पर सवाल उठाए थे। अपने पिता लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने कहा कि सीबीआइ भाजपा के एक प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा था लालू यादव आखिरकार इन मामलों में रिहा होंगे। उन्होंने उच्च अदालतों से राहत मिलने की उम्मीद जताई।