पूर्णिया में स्वर्ण व्यवसायी से बड़ी लूट, 4 लाख कैश और 500 ग्राम सोना से भरा बैग लेकर फरार हुए अपराधी

पूर्णिया, बिहार। पूर्णिया में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 4 लाख कैश और जेवर लूट लिए। घटना शहर के केहाट खजांची सहायक थाना क्षेत्र के रजनी चौक के पास की है। बाइक सवार अपराधियों ने व्यसायी से कैश और 500 ग्राम सोना व अन्य जेवरात से भरा बैग छीन लिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार अपराधी बैग लेकर लाइन बाजार के तरफ भाग गए। पीड़ित का नाम घनश्याम प्रसाद है। वह भट्ठाबाजार झंडा चौक स्थित एकंभा ज्वेलरी का मालिक है। पीड़ित ने बताया कि वह रात में अपने ज्वेलरी दुकान बंद कर दुकान से चार लाख नकद रुपये, 500 ग्राम सोना व अन्य ज्वेलरी एक बैग में लेकर रजनी चौक स्थित हंरिओम लक्ष्मी ज्वेलरी में किसी काम से गया था। कुछ देर बाद वह दुकान से निकल कर दुकान के बाहर लगे बाइक पर बैठने ही लगा था।

तभी रजनी चौक के तरफ से एक बाइक पर सवार दो अपराधी ने हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। जब बैग नहीं दिया तो बैग सहित कुछ दूर तक घसीटते हुए धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया और नगद व सोने से भरा बैग छीनकर लाइन बाजार के तरफ भाग गए। पीड़ित बताया कि नकद सहित करीब 30 लाख की लूट हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सदर DSP सुरेन्द्र कुमार सरोज मौके पर पहुंचे। DSP ने बताया कि- पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

You may have missed