वैशाली में भीषण सड़क हादसा; बेलगाम ट्रक के नीचे आकर महिला और 2 बच्चों की गई जान, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पटना। बिहार के वैशाली जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। यह पूरा मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग के पास की है। जहां बहुआरा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां, बेटे और बेटी की मौत हो गई। वहीं पति की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान हो गई है। जिसमें समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले विनोद महतो की 25 वर्षीय पत्नी मीनू कुमारी और उसके ढाई साल के बेटे अर्णव राज और पांच साल की बेटी मानवी कुमारी की मौत हुई है। वहीं विनोद महतो गंभीर रूप से घायल है। यह दर्दनाक सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है।

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर देने से महुआ-ताजपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। काफी देर तक लोगों का हंगामा चलता रहा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। घटनास्थल पर तैनात पुलिस बल ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल विनोद महतो ने बताया कि वह बाइक से अपनी पत्नी मीनू कुमारी, पांच वर्षीय पुत्री मानवी कुमारी तथा मां के गोद में ढाई वर्षीय पुत्र अर्णव राज को लेकर महुआ स्थित अपने साढू के यहां श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान महुआ-ताजपुर मार्ग स्थित बहुआरा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही बेलगाम ट्रक ने बाइक के पीछे से ठोकर मारते हुए रौंद दिया।

You may have missed