गया में पुलिस कार्रवाई पर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, बोले- यह बिहार का जालियांवाला बाग कांड, किया जंग का ऐलान

पटना। बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के मेन थानान्तर्गत आढ़तपुर गांव में बालू माफियाओं के समर्थन में उतरे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। वहीं इस घटना में कई महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और महिलाओं का हाथ पुलिस ने पीछे से बांध दिया है ताकि वो हमला न कर पाएं। बिहार पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की खूब आलोचना हो रही है। गया के आढ़तपुर गांव पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की गलत नीति, माफिया का तांडव और गुंडागर्दी का नज़ारा बीते दिनों देखने को मिला था। पप्पू यादव ने कहा कि बीते दिनों भ्रष्ट नेता, भ्रष्ट पदाधिकारी व माफियाओं की वजह से पावन धरती गया के बेलागंज प्रखंड का कोरमत्थु पंचायत स्थित आढ़तपुर गांव जालियांवाला बाग बन गया था।

पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बिहार सरकार की गलत नीति, माफिया का तांडव और गुंडागर्दी का परिणाम था। गांव वाले बालू माफिया से अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रतिरोध कर रहे थे। इस घटना में बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के दामाद भी सिंडिकेट के सदस्य हैं। यह अति है और इसके खिलाफ हम जंग का एलान गया की पावन धरती से करते हैं। पप्पू यादव ने कहा कि हम इस मामले में तुरंत टेंडर रद्द करने, गिरफ्तार मां-बहनों की बिना शर्त रिहाई और उनके केस को खत्म करने की मांग करते हैं। साथ ही हम 23 तारीख को गया से माफिया राज के खिलाफ रथ यात्रा निकालेंगे। वही इन भ्रष्ट लोगों का पुतला दहन करेंगे।